श्रीनगर: भारतीय सेना आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन कर रही है. कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन का आज दूसरा दिन चल रहा है. कुपवाड़ा में LOC से सट्टे ज़ुर्हामा के जंगलो में बुधवार सुबह आतंकियों ने घुसपैठ की थी. इसके बाद सेना ने एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था. सेना का यह ऑपरेशन लगातार जारी है. 

सेना के सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह कुपवाड़ा के जामगुंड सेक्टर के तीन बहक इलाके में सरहद पार से घुसपैठियों को आते देखा गया था. सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया और उस इलाक़े में सुरक्षाबलों को भेजा गया. सूत्रों के अनुसार घुसपैठियों की संख्या 5-6 थी. कल दोपहर 1 बजे सुरक्षा बलों से सेना और आतंकियों के बीच पहली मुठभेड़ हुई. लेकिन इस बीच आतंकी भाग निकलने में सफल रहे. इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी इस इलाक़े में बुलाया गया. पूरे इलाक़े को घेर कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन यहां दुर्गम रास्तों और ख़राब मौसम की वजह से काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.

इस समय भी सेना की तीन रेजिमेंट के साथ साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की कई कंपनियां इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं. लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी को मार गिराने में सुरक्षा बलों को कामयाबी नहीं मिल सकी है.

ग़ौरतलब है कि सेना का यह ऑपरेशन कल बुधवार को दोपहर 1 बजे शुरू हुआ था. सेना के सूत्रों ने बताया कि आतंकी कहीं छिपे हो सकते हैं. इसीलिए सेना ने अतिरिक्त कंपनी बुलाकर तलाशी अभियान चलाया है. आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी की भी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है

यहां पढ़ें

श्रीनगर में Coronavirus को मात देकर घर पहुंची महिला, जम्मू-कश्मीर में अब तक 3 लोग हो चुके हैं ठीक

कोरोना वायरस: विदेशों में फंसे बिहार के लोगों ने सरकार के लगाई मदद की गुहार