पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को फोन किया और उनकी तबीयत के बारे में पूछा. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव फिलहाल इलाज के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर है और मुंबई के अस्पातल में भर्ती हैं. झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव की अंतरिम जमानत तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है.

बता दें कि कोर्ट ने लालू यादव को छह हफ्ते की जमानत दी थी जो 27 जून को खत्म होने वाली थी. 11 मई को लालू यादव को छह हफ्ते की जमानत दी थी. मौजूदा वक्त में बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में टकराव चल रहा है. इस बीच नीतीश कुमार का लालू यादव को फोन करना कई सवाल खड़े कर रहा है.

चार महीने बाद नीतीश को आई लालू की याद- तेजस्वी

इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, ''यह देर से किया गया कॉल था.'' उन्होंने बताया कि रविवार को लालू यादव का फिस्टुला ऑपरेशन किया गया. तेजस्वी यादव ने कहा, ''हैरानी की बात है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने के चार महीने बाद नीतीश जी को उनके (लालू यादव) बीमार होने की खबर मिली. मुझे आशा है कि उन्होंने यह महसूस किया होगा कि वे उनसे मिलने वाले अंतिम बीजेपी/एनडीए के नेता हैं.'' बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में नीतीश कुमार शरीक हुए थे.

महागठबंधन में नीतीश के लिए दरवाजे बंद- तेजस्वी

तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को दो टूक कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले को लेकर आरजेडी महागठबंधन के किसी दूसरे दलों के दबाव में भी नहीं आएगा. तेजस्वी यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया और यहां की जनता नीतीश को कभी माफ नहीं करेगी.

यहां देखें वीडियो