पटना: गोपालगंज में हुए गैंग वॉर पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आंदोलन करने की चेतावनी को बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने चुनौती दी है. नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष के नेता इस योग्य नहीं है की सवाल उठा सकें. जेडीयू के विधायक पर षडयंत्र का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नीरज कुमार ने कहा कि इससे ज्यादा मुकदमे लालू जी के काल में थे. विधायक पर आरोप है पुलिस उसकी जांच कर रही है. अगर जांच में दोषी पाए जाएंगे तो विधायक जेल जाएंगे. अगर तेजस्वी के पास सबूत हैं तो दें. उन्होंने कहा कि जेपी यादव जिनके पक्ष में तेजस्वी यादव खड़े हुए हैं, उनपर भी एक मुकदमा कायम हुआ है. ये मुकदमा है मुन्ना तिवारी की हत्या के आरोप में साजिश का.

तेजस्वी का चेहरा दागदार 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी लंबे समय तक प्रवासी बने हुए थे, ये राजनैतिक आपदा लाना चाहते हैं और वो भी अपराध के बिंदु पर. लेकिन अपराध के मामले में इनका चेहरा इतना दागदार है कि यह चेहरा दिखाने लायक नहीं हैं .

खून के कतरे पर राजनीतिक एजेंडा

नीरज कुमार ने कहा, '' खून का कतरा देखें नहीं कि राजनीति का एजेंडा करने लगे. तेजस्वी धर्म और जाति के अनुसार राजनीति को तय करते हैं. हम अपराध के अनुसार राजनीति को तय करते हैं. यही अंतर है. लालू यादव के शासनकाल में आपकी पुलिस की रूह कांपती थी. फिलहाल विधायक पर सिर्फ षड्यंत्र का आरोप लगा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है. आपके पास सबूत हैं तो सबूत दीजिए.''

ये भी पढ़ें-

जम्मू: कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए सेना ने बनाया पहला केयर सेंटर

मौसम अपडेट: जम्मू-कश्मीर में हुई बूंदाबांदी, लोगों को मिली गर्मी से राहत