आनंद: बिहार ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में नागालैंड पर आठ विकेट की आसान जीत से घरेलू क्रिकेट में वापसी की. करीब 18 साल बाद घरेलू टूर्नामेंट में वापसी कर रही बिहार ने मजबूत बल्लेबाजी से 254 रन का लक्ष्य 38 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. इसमें बाबुल कुमार ने नाबाद 121 रन की पारी खेलकर अहम भूमिका अदा की.

बाबुल ने 119 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से यह पारी खेली और सलामी बल्लेबाज विकास रंजन (47) के साथ मिलकर 116 रन की साझेदारी से जीत की नींव रखी. पदार्पण कर रही नागालैंड ने सलामी बल्लेबाज नितेश लोचाब की 79 रन की पारी से आठ विकेट पर 253 रन बनाए.

वहीं वड़ोदरा में पुडुचेरी ने मणिपुर पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. मणिपुर की टीम महज 120 रन पर सिमट गयी और पुडुचेरी ने 25.3 ओवर में दो विकेट पर 121 रन बनाकर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की.

नाडियाड में तरूवर कोहली की 127 रन की पारी से मिजोरम ने आठ विकेट पर 234 रन बनाये जबकि अरूणाचल प्रदेश ने 47 ओवर में छह विकेट पर 237 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की.