पटना: बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं. अब पुलिस ने अनंत सिंह की रिमांड के लिए बाढ़ कोर्ट में आवेदन दिया है. इस पर कल सुनवाई होगी. अगर कोर्ट से अनुमति मिलती है तो पुलिस तीन दिनों के लिए अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर सकती है. 25 अगस्त को बाढ़ अनुमंडल अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

अनंत सिंह के पैतृक आवास से 16 अगस्त को एक एके-47 राइफल, एक मैग्जीन और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे. इसके बाद से ही वे फरार चल रहे थे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस बीच अनंत सिंह लगातार वीडियो जारी करते रहे. फरार होने के बाद से अनंत सिंह के तीन वीडियो सामने आए.

वीडियो जारी कर अनंत सिंह लगातार बाढ़ एएसपी लिपि सिंह और जेडीयू सांसद ललन सिंह पर निशाना साधते रहे. उन्होंने दोनों के ऊपर साजिश रचने का आरोप लगया. उन्होंने जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज सिंह का भी नाम लिया था.

अनंत सिंह ने आखिर में दिल्ली की साकेत कोर्ट में 23 अगस्त को सरेंडर कर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से उन्हें जान का खतरा है इसलिए दिल्ली की कोर्ट में सरेंडर कर रहे हैं. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. इसके बाद बिहार पुलिस की टीम दिल्ली पहुंची. बिहार पुलिस की टीम 25 अगस्त को अनंत सिंह को दिल्ली से पटना वापस लाई.

दोपहर की बड़ी खबरें