बलिया, भाषा। बलिया के नवरतनपुर गांव के पास एक टेंपो और जीप की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक छात्र की जान चली गई। दरअसल, छात्र एनसीसी में दाखिले की परीक्षा में शामिल होने टेंपो से जा रहा था। इस टेंपो में और भी छात्र सवार थे।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि डीएवी इंटर कॉलेज, बिल्थरा रोड के 20 छात्र सोमवार की रात एक टेंपो में सवार होकर जिला मुख्यालय जा रहे थे। रास्ते में नवरतनपुर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक जीप ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पलट गया।
इस दुर्घटना में कृष्णा राजभर (16) की मौत हो गयी। इस घटना में गम्भीर रूप से जख्मी आठ छात्रों को उपचार के लिये सिकन्दरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनमें से तीन छात्रों को स्थिति नाजुक होने पर वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। छात्र एनसीसी में दाखिले के लिये लिखित और शारीरिक परीक्षा देने जिला मुख्यालय जा रहे थे।