नई दिल्ली: बिहार में एक शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद में एक दलित युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इसके बाद नाराज गांववालों ने आधा दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं गुस्साए गांव वालों ने बाद में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और लड़की वाले के घर पर भी हमला किया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जिले के डीएसपी शंजर झा ने बताया कि माहौल तनावपूर्ण है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है, जिला प्रशासन ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले सरैया थाना क्षेत्र के अभीछपरा गांव की है. शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद में बुधवार को नवीन मांझी नाम के शख्स को गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक गांव के कुछ लोगों को शादी में नहीं नाचने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बावजूद भी नवीन शादी में नाचने पर जोर दे रहा था. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और उसी दौरान नवीन को गोली मार दी गई.
प्रदर्शन कर रहे गांव के लोगों से बातचीत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सरैया पुलिस थाना के इंचार्ज मोहम्मद अलाउद्दीन ने कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई है.