पटना: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले बिहार से बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से महागठबंधन से चुनाव लड़ेंगे. कन्हैया सीपीआई के उम्मीदवार के तौर पर बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे. कन्हैया कुमार ने पटना में कुछ महीने पहले लालू यादव से मुलाकात की थी और चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी. महागठबंधन में वामपंथी दल भी होंगे इस बात पर सहमति पहले से बनी हुई है. हालांकि आरजेडी और कांग्रेस ने कहा है कि अभी कुछ तय नहीं हुआ.
जेडीयू का तंज
अब कन्हैया कुमार के बेगूसराय से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तंज किया है. उन्होंने कहा कि कहावत है ‘हसुआ के बियाह में खुरपी का गीत’. महागठबंधन बना कहां, महागठबंधन का नेता कौन है, पहले ये तो बताना चाहिए. पहले महागठबंधन के नेता का नाम बताना चाहिए. यहां प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली थोड़े ही है
आरजेडी का बयान
वहीं आरजेडी नेता भाई बीरेन्द्र ने कहा कि अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. महागठबंधन का विस्तार हो रहा है. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा ये बड़े नेता मिलकर बात करेंगे. अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है, न ही चर्चा हुई है.
कांग्रेस का बयान
कन्हैया कुमार के बेगूसराय से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता सरोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में जितने लोग चुनाव लड़ेंगे, वो मिल बैठकर तय हो जाएगा. जहां तक बात कन्हैया कुमार की है तो उनमें बहुत योग्यता है. अगर वे इच्छा रखते हैं और उनकी पार्टी तैयार होती है तो किसी को भी तकलीफ नहीं होगी. महागठबंधन के लोग तय करेंगे कि कहां कौन सा सीट मिलता है और कौन कैसे चुनाव लड़ता है. ये सब चीजें बिलकुल आसानी से हो जाएंगी.