उपचुनाव नतीजों पर तेजस्वी यादव बोले- नया बिहार बनाने वाला नया नेतृत्व चाहिए
एबीपी न्यूज़ | 24 Oct 2019 08:27 PM (IST)
पांच विधानसभा सीटों में से आरजेडी ने दो, एआईएमआईएम ने एक, निर्दलीय ने एक और जेडीयू ने एक सीट पर जीत दर्ज की. बीजेपी एक सीट पर लड़ रही थी और वह चुनाव हार गई. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्रिंस राज ने जीत दर्ज की.
(फाइल फोटो)
Bihar Bypoll Results: बिहार की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के फाइनल आंकड़ें आ गए हैं. पांच विधानसभा सीटों में से दो पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय, एक सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन और एक सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने जीत दर्ज की है. वहीं समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दिवंगत रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज ने जीत हासिल है. इस जीत से गदगद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ''धमाकेदार जीत के लिए मतदाता मालिकों का धन्यवाद. मैंने कार्यकर्ताओं संग चुनावों में जनसरोकार के मुद्दों की वापसी के लिए लोगों से अपील की थी. मुझे खुशी है कि बिहार ने ज़मीनी मुद्दों को तवज्जों देते हुए निर्णय दिया. राजनीति आसमानी मसलों से धरती के मुद्दों पर आ रही है. इए हम सब इसका स्वागत करें. Maharashtra Election Result: देवेंद्र फडणवीस का दावा- 15 निर्दलीय विधायक संपर्क में, और के भी आने की संभावना इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''उपचुनाव में बिहार की न्यायप्रिय जनता ने 15 वर्ष के घोर अवसरवाद, भ्रष्टाचार, कुशासन और अराजकता के परिचायक NDA ठगबंधन को करारा सबक़ सिखाया है. नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश कुमार जैसों के BJP/IT/CBI/ED के ठगबंधन को हराने के लिए हम जनसरोकार के मुद्दों के साथ और अधिक संघर्ष करेंगे. उपचुनाव ने साबित कर दिया है बिहार को 2020 में रूढ़िवादी नहीं बल्कि नए ज़माने की आकांक्षाओं और सपनों के साथ क़दमताल कर प्रगतिशील, विकासशील और नया बिहार बनाने वाला नया नेतृत्व चाहिए. 2020 में जात-धर्म से ऊपर उठकर बिहार के युवाओं, किसानों और ग़रीबों की हितकारी सरकार बनेगी.'' कौन कहां जीता? किशनगंज सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने खाता खोला. इस सीट पर एआईएमआईएम के कमरुल होडा ने जीत दर्ज की. उन्हें 41.46 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 70469 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार स्वीटी सिंह को हराया. सिमरी बख्तियारपुर सीट पर आरजेडी के जफऱ आलम ने जीत दर्ज की. 42.42 वोट शेयर के साथ उन्हें कुल 71435 वोट मिले. उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार अरुण कुमार को मात दी. बीजेपी नेतृत्व जमीनी हकीकत से अलग था, खट्टर और फडणवीस ने असली मुद्दों पर नहीं लड़ा चुनाव- कांग्रेस इसके अलावा दरौंदा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार व्यास सिंह ने जीत दर्ज की. उन्हें 36.48 वोट शेयर के साथ कुल 51207 वोट मिले. उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार अजय कुमार सिंह को हराया. वहीं नाथनगर विधानसभा सीट पर लक्ष्मीकांत मंडल ने जीत दर्ज की. उन्हें 37.33 वोट शेयर के साथ कुल 55936 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी की उम्मीदवार राबिया खातून को हराया. बेहलर सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार रामदेव यादव ने जीत दर्ज की. उन्हें 50.83 वोट शेयर के साथ कुल 76339 वोट मिले. उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार लालधारी यादव को हराया. यह भी देखें