गोरखपुर, एबीपी गंगा। गोरखपुर के चौरीचौरा थाने में देर रात गोली चलने सनसनी मच गई। गोली परिसर में बने आवास में चली थी। देर रात 12 बजे हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर खून बिखरा देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। दरअसल, पारिवारिक विवाद में चौरीचौरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने दो शादियां की थीं। पहली पत्‍नी से हुए 20 साल के बेटे की उसने गोली मारकर हत्‍या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


गोरखपुर के चौरीचौरा में तैनात हेड कांस्टेबल अरविंद यादव ने बेटे 20 साल के विकास यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है। विकास यादव हेड कांस्टेबल की पहली पत्नी से जन्मा पुत्र था। कांस्टेबल ने दो शादियां कीं थीं। घटना की जानकारी होने पर एसपी नॉर्थ अरविंद पांडेय क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पूरे मामले में गोरखपुर के एसएसपी डा. सुनील गुप्‍ता ने बताया कि चौरीचौरा थाने में तैनात हेड कांस्‍टेबल ने अपने बेटे को थाना परिसर में गोली मार दी। सिपाही ने दो शादियां कीं थीं, उसने पारिवारिक कलह के कारण घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी ने पहली पत्‍नी को तलाक दिया था कि नहीं ये अभी जांच का विषय है।