पटना: बिहार के सीवान में बीजेपी विधायक व्यासदेव प्रसाद का बेटा विकास उर्फ गांधी और उसके चार साथियों को पुलिस ने शराब की दो बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. व्यासदेव प्रसाद सीवान सदर से बीजेपी के विधायक हैं. विकास बीती रात लखनऊ से फोर्ड कार से आ रहा था, तभी उसे और उसके चार साथियों को मैरवा थाने की पुलिस ने शराब के साथ विजयीपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि विधायक ने अपने बेटे को छुड़ाने की बुहत कोशिश की लेकिन दाल नहीं गली. पकड़े गए पांच लोगों में विकास उर्फ गांधी, सोनू सिंह, बीरबल राम, रवि प्रकाश और संदीप जैसवाल शामिल हैं. लगभग चार साल पहले विधायक का बेटा विकास पटना में नशे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था. उस समय पटना जेल में लगभग एक महीने तक बंद था. सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैरवा थानाध्यक्ष विधायक के प्रभाव में आकर पकड़े गए उसके बेटे और उसके अन्य साथियों को लग्जरी स्कॉर्पियो कार में बैठा कर मेडिकल कराने के लिए भेजा. इससे साबित होता है कि सीवान पुलिस को भी विधायक का डर सता रहा था. अब यह देखना है कि पुलिस विधायक के बेटे पर क्या कार्रवाई करती है या फिर खानापूर्ति तक ही इस केस को रख दिया जाएगा, ताकि न्यायालय से भी जमानत मिल जाए. गौरतलब है कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है.