पटना: बिहार में बीजेपी विधायक अनिल कुमार सिंह ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया. वे कोटा से अपनी बेटी को लेकर आ गए. अपनी गाड़ी से 2500 किलोमीटर की दूरी तय कर वे पटना से कोटा गए और वापस आ गए. नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि कुछ लोग नहीं माने.
अनिल सिंह 16 अप्रैल की सुबह निकले रात 12 बजे कोटा पहुंचे फिर 17 की सुबह निकले और 18 को पटना आ गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन के दौरान कोटा से छात्रों को लाने का विरोध कर रहे हैं, वहीं बीजेपी के विधायक खुद पास बनवाकर अपनी बेटी को लाने पहुंच गए.
विधायक का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया बल्कि ऐसे लोग जो कोटा जाना चाहते हैं, उन्हें भी पास मिलनी चाहिए. विधायक को जो पास जारी किया गया था उस पर विषय कॉलम के आगे 'कोटा में फंसे पुत्र को लाने हेतु' लिखा हुआ है.
वहीं इसको लेकर नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नहीं माने और अपने यहां भी वहां से आ गए. उन्हें बॉर्डर पर नहीं रखा गया बल्कि वहां उनका टेस्ट कर उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग ही हमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि देश के कोने-कोने में लोग फंसे हुए हैं, अगर उनकी मांग पर सभी राज्य से उन्हें यहां लाने लगें तो लॉकडाउन का मजाक उड़ जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग ही हमें बचा सकता है.
बता दें कि आज नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार साढ़े पांच घंटे तक कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. नीतीश कुमार के दफ्तर से प्रेस रिलीज ज़ारी किया गया. इसमें कहा गया कि लॉकडाउन को लेकर सरकार का पूरा कमिटमेंट है.
यूपी: सहारनपुर में 17 नए मामलों के साथ 80 हुई कोरोना मरीजों की संख्या