गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के घर और दलान पर मंगलवार की रात में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद की थी. जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर स्थित सुभाष सिंह के पैतृक आवास और दलान पर पुलिस को शराब की बिक्री करने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीएम वर्षा सिंह और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी में करीब 40 से 50 शराब की बोतले मिली थीं. इसको लेकर सुभाष सिंह ने आज एबीपी न्यूज़ पर सफाई दी.
विधायक ने कहा, "मेरे बथान या दलान में कहीं कोई शराब की बोतलें नहीं मिली हैं. दलान का परिसर बड़ा है. आए दिन उसमें बारात लगता रहता है. विधायक होने के नाते कई लोग हमारे दुश्मन भी हैं, हो सकता है पीकर वहां खाली बोतलें फेंक दी हों. यह एक बाढ़ वाला क्षेत्र है तो ये भी हो सकता है कि सकता है पानी के बहाव से भी आ गया हो.
सुभाष सिंह ने आगे कहा कि इस मामले में जिन लोगों का नाम आया है उससे मेरा कोई मतलब नहीं है. ये जानबूझकर प्रशासन की तरफ से मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. जानबूझकर मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए जिला के अनुमंडल पदाधिकारी की तरफ से ऐसा किया जा रहा है.
विधायक ने कहा, ''उसी परिसर में गांव का महावीरी आखड़ा का मेला भी लगता है. वहां भी लोग आते हैं और अपनी तरह-तरह की कलाकारी का प्रदर्शन करते हैं. हो सकता है कि कोई उसमें से ही किसी ने वहां बोतलें फेंक दी हो. मेरा दलान सार्वजनिक उपयोग के लिए है.
यह भी देखें