बेतिया: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में रह चुकी एक लड़की से गैंगरेप के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजीपी जीतेंद्र कुमार ने ये जानकारी दी. बिहार के बेतिया में शुक्रवार को एक चलती कार में लड़की के साथ गैंगरेप किया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईर दर्ज किया था. लड़की के साथ आरोपियों ने पहले गैंगरेप किया फिर उसे मोहल्ले के पास छोड़कर फरार हो गए थे.
एजीजीपी ने कहा, ''गिरफ्तार लोगों के बयान के आधार पर एक व्यक्ति का नाम सामने आया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम खोज कर रही है.'' उन्होंने ये भी कहा, ''जांच के दौरान ये पाया गया कि आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते थे.मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक लड़की नाबालिग है. उसकी उम्र 15 से 17 साल के बीच है. इस मामले में चार लोगों पर आरोप लगा था. इनमें से तीन को कल गिरफ्तार किया गया था, एक को आज गिरफ्तार किया गया.''
बता दें कि लड़की मुजफ्फरपुर के उसी शेल्टर होम में रहती थी जिसमें 30 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप हुआ था. ये मामला तब सामने आया था जब टाटा इन्स्टिट्यूट ऑफ सोशल सायन्सेस (टीआईएसएस) ने एक सोशल ऑडिट किया था. इस मामले के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पिछले साल इसे सीबीआई को सौंप दिया था.
उधर इस गैंगरेप के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को एक समिति गठित की. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व वाली समिति इस सप्ताह बाद में बिहार का दौरा करेगी और पीड़िता, डीजीपी और संभवत: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेगी. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया था, ''खा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार से हमारे सदस्य नियमित दौरे करते हैं और उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को उठाया है लेकिन चीजों में सुधार होता प्रतीत नहीं हो रहा है. मैं सभी मामलों पर निजी तौर पर बिहार के डीजीपी से और संभव हुआ तो बिहार के मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा करूंगी.’’