सीतामढी: बिहार में सीतामढी जिला के रीगा थाना क्षेत्र में स्थित एक रसोई गैस एजेंसी के गोदाम से मंगलवार को 10 अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 5.60 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस उपाधीक्षक सदर कुमार वीर धीरेन्द्र ने बताया कि मंगलवार दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार 10 अपराधी रीगा गांव स्थित किशन गैस एजेंसी के गोदाम पर पहुंचे और पिस्टल का भय दिखाकर 5 लाख रुपए लूट लिये.

कुमार वीर धीरेन्द्र ने बताया कि गैस गोदाम से 5 लाख रुपये लूट कर भाग रहे अपराधियों ने सिलेंडर पहुंचा कर लौट रहे मनोज पटेल के पास से भी 60 हजार रुपए लूट लिए. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

वहीं रविवार को सीतामढ़ी के रीगा थाना के रमनगरा इलाके में भीड़ की हिंसा की वजह से एक युवक की मौत हो गई है. पिकअप वैन के चालक से लूट की अफवाह के बाद गांव वालों ने एक युवक को लाठी डंडों से इतना मारा कि वो बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रुपेश नाम के इस जख्मी युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने एक नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बिहार पुलिस के मुताबिक 2018 में बिहार में मर्डर के 1521, अपहरण के 5168, रेप के 782, झपड़ के 5630, डकैती के 151, फिरौती के लिए अपहरण के 27 केस दर्ज हो चुके हैं.