मुजफ्फरपुर: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को करीब 4000 लीटर शराब जब्त की और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि एक सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने जिले के सकरा पुलिस थाना क्षेत्र में छापा मारा जहां एक ट्रक से शराब उतारी जा रही थी.
उन्होंने कहा कि शराब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बनी थी और इसकी कुल मात्रा 3968.2 लीटर है. इसे 18,552 बोतलों में भरकर 443 कार्टूनों में रखा गया था. एसएसपी ने कहा कि ट्रक पर उत्तर प्रदेश का नंबर था. ट्रक के साथ तीन पिक-अप वैन, चार कार और दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है. नीतीश कुमार सरकार ने दो साल पहले राज्य में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू की गई थी जिसके बाद से शराब का सेवन राज्य में प्रतिबंधित है.