बस्ती: पुलिस की छवि को लेकर आम जनता की धारणा काफी खराब है मगर पुलिस विभाग में कुछ ऐसे भी अफसर हैं जिनके दिल में इंसानियत कायम है, बस्ती के एसपी दिलीप कुमार की दरियादिली देखकर अब हर कोई उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहा. जी हां एक मजदूर के बेटे की पढ़ने का चाहत देख एसपी का दिल पसीज गया, रोज की तरह एसपी पीड़ितों की शिकायत सुनने बैठे थे मगर आज एक गरीब लड़का एसपी से अपनी पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने पहुंच गया. फिर क्या था एसपी ने उसकी बात सुनी और तुरंत आर्थिक मदद के साथ आगे की पढ़ाई का बीड़ा अपने कंधे पर उठा लिया.
पुलिस अधीक्षक ने मानवता दिखाते हुए गरीब छात्र की शिक्षा के खर्च का जिम्मा स्वयं लिया. पुलिस अधीक्षक बस्ती जब अपने कार्यालय में जनता कि समस्याओं को सुन रहे थे तो इसी बीच एक गरीब छात्र विपीन कुमार अपनी मां के साथ आया और अपने गरीबी की दास्तान सुनाने लगा. विपिन ने एसपी को बताया कि मेरे पिता मजदूरी करके किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन मेरे शिक्षा के लिए आर्थिक रुप से वे सक्षम नहीं है, विपिन ने कहा मैं पढ़ना चाहता हूं.
विपीन की बातें सुनकर पुलिस अधीक्षक बस्ती दिलीप कुमार ने तत्काल उसे शिक्षा के लिए 1000 नगद सहायता दी और उन्होंने वादा किया कि शिक्षा के लिए आगे भी वे उसकी आर्थिक सहायता करेंगे.