इलाहाबाद: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार ने मॉब लिंचिंग को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर मुसलमानों ने गौ हत्या करना बंद नहीं की तो मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती ही जाएंगी. उन्होंने कहा कि गौ हत्या को लेकर गाय की पूजा करने वाले लोग जागरूक होते जा रहे हैं, इसलिए मुसलमानों को अब लोगों की भावनाओं को समझना होगा. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि अगर गौ हत्या नहीं रुकी तो मॉब लिंचिंग भी नहीं रुकेगी. कितनी पार्टियां होंगी महागठबंधन में शामिल, कौन होगा चेहरा और किसको मिलेंगी कितनी सीटें? विनय कटियार के मुताबिक़ जिस तरह मॉब लिंचिंग को जायज़ नहीं ठहराया जा सकता, उसी तरह गौ हत्या भी कतई जायज़ नहीं है, क्योंकि इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं जुडी होती हैं. उनका कहना है कि गौ हत्या पर चुप नहीं रहा जा सकता. मॉब लिंचिंग पर जो लोग सवाल उठाते हैं, गौ हत्या पर उनकी चुप्पी भी ठीक नहीं है. विनय कटियार ने इलाहाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अलवर मामले में पुलिस की लापरवाही की जो बात सामने आई है, उसकी भी जांच होनी चाहिए. इस बात का भी पता लगाया जाना चाहिए कि घायल युवक को अस्पताल ले जाने में देर क्यों लगाई गई. प्रदेश का दौरा हो या दफ्तर का काम, 24 में से 18 घंटे जुटे रहते हैं सीएम योगी उनके मुताबिक़ अलवर की घटना दुखद है, लेकिन साथ ही यह समझने की भी ज़रूरत है कि गाय की हत्या से लोग क्रोधित होते हैं और फिर वह मॉब लिंचिंग जैसे कदम उठाते हैं. विनय कटियार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण पर भी विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही राम मंदिर निर्माण शुरू नहीं हुआ तो भीषण संघर्ष की शुरुआत होगी. इस बार आर पार की लड़ाई होगी और संघर्ष 1992 से भी भीषण होगा.