नई दिल्ली : 'मोदी लहर' पर सवार बीजेपी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में बेहद बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. अभी तक आए चुनावी रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही है वहीं उत्तराखंड में 50 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं.


इस जबरदस्त जीत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से लेकर सभी दिग्गज बीजेपी नेता पीएम मोदी और जनता को बधाई दे रहे हैं. लेकिन जनता को आज के 'नायक' नरेंद्र मोदी के बयान का बेसब्री से इंतजार है. पीएम ने अभी तक इस प्रचंड जीत पर कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने ट्वीट तो किया है लेकिन अभी तक इस जीत को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.


 


प्रधानमंत्री ने तकरीबन एक घंटे पहले ट्वीट कर CRPF जवान के शहीद होने पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, 'सुकमा में सीआरपीएफ जवान के शहीद होने पर दुखी हूं. शहीद को श्रद्धांजलि और उनके परिवार को सांत्वना.' अपने ट्वीट में घायलों के जल्दी रिकवर होने की बात भी उन्होंने कही है.

 



अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, सुकमा के हालात पर राजनाथ सिंह जी से बात हुई है. वे स्थिति का जायजा लेने के लिए सुकमा जा रहे हैं.