नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी कार्यकर्ता और चुनाव प्रचार में अक्सर उनके साथ दिखाई देने वाले बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुरेंद्र सिंह स्मृति ईरानी की जीत का जश्न मनाकर घर लौटे थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी.
  •  सुरेंद्र सिंह उस बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान भी थे, जहां चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने जूते बांटे थे. गोली लगने के बाद सुरेंद्र सिंह को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद बरौलिया इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
  • सुरेंद्र सिंह के हत्या की खबर दिल्ली में स्मृति ईरानी को मिली तो पहले ईरानी ने एसपी अमेठी से बात की. घटना की जानकारी ली और वह फिर खुद दिल्ली से अमेठी पहुंच गई. मामला देश की नवनिर्वाचित मोदी सरकार की कद्दावर सांसद स्मृति ईरानी के करीबी की हत्या का था लिहाजा अमेठी से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया.
  •  डीजीपी मुख्यालय ने खुद घटना की मॉनिटरिंग शुरू कर दी. अमेठी पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 7 लोगों को हिरासत में लिया है. डीजीपी ओपी सिंह ने दावा किया है कि 12 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
  • डीजीपी ने कहा कि हमें कुछ पुराने विवाद का पता चला है. हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है. वहीं अमेठी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन कंपनी पीएसी भी तैनात कर दी गई है.
  • सुरेंद्र सिंह की हत्या को उनके चचरे भाई राजेंद्र सिंह ने रविवार को राजनीतिक रंजिश करार दिया.उन्होंने कहा कि इलाके में प्रभाव रखने वाले सुरेंद्र बहुत मिलन सार थे। लोग उनसे प्रेम करते थे, जमीन पर उनकी पकड़ थी और इस वजह से उनकी हत्या की गई.
  • मृतक सुरेंद्र सिंह के बेटे ने कांग्रेस समर्थकों पर हत्या में शामिल होने का शक जताया है. पुलिस की तीन टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं.
  • इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दुख जताते हुए कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ता की मौत से बहुत दुख हुआ है. हत्यारा जो भी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि जब बीजेपी सरकार अपने कार्यकर्ता की रक्षा नहीं कर पा रही तो आम जनता की कैसे करेगी.
  • सुरेंद्र सिंह की हत्या पर बीजेपी के अमेठी लोक सभा के संयोजक राजेश अग्रहरि ने कहा कि कांग्रेस की हताशा और घटना के हालात को देखते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. राजेश ने कहा कि चुनाव के बाद से कांग्रेस में हताशा है इसलिए घटना की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए.
  • पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना के राजनीतिक हत्या होने से इंकार नहीं किया जा सकता. सभी पहलू पर जांच हो रही है. सिंह पूर्व प्रधान रहे हैं लिहाजा यह पुरानी रंजिश का मामला भी हो सकता है.
  • शुरुआती जांच में अमेठी पुलिस का दावा है कि सुरेंद्र सिंह की हत्या के पीछे स्थानीय रंजिश हो सकती है. पुलिस राजनीतिक रंजिश में हत्या को खारिज कर रही है लेकिन मामला हाईप्रोफाइल है लिहाजा हर पहलू की जांच भी की जा रही है.

BJP कार्यकर्ता हत्याकांड: यूपी डीजीपी ने कहा- 12 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा हत्या का खुलासा

अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता हत्याकांड में नया मोड़, बेटे को कांग्रेस समर्थकों पर हत्या में शामिल होने का शक

यूपी: बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की गोली मार कर हत्या, अमेठी रवाना हुईं स्मृति ईरानी

यूपी: ये नये भारत का, नया उत्तर प्रदेश बनाने का जनादेश- योगी आदित्यनाथ