अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ के थाना सिविल लाइन इलाके में सामाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. देर रात दो बाइकों पर सवार हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर सपा नेता के करीबी मेडिकल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पुलिस ने घटना की ली जानकारी है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच में लग गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन इलाके में धीरेन्द्र एक ढाबे के सामने अपनी गाड़ी में बैठे थे. इसी दौरान स्कूटी और बाइक पर सवार कुछ लेाग आए और उनसे बात करने लगे. इसके बाद अचानक स्कूटी ओर बाइक सवारों ने धीरेन्द्र को निशाना बनाकर ताबडतोड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पैर में लगने के साथ शरीर के कई हिस्सों में गोली लगी. धीरेन्द्र सिंह को पूर्व सपा विधायक राकेश कुमार का करीबी बताया जाता है.