नई दिल्ली: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. वह चार्टर्ड प्लेन से प्रयागराज जा रहे थे. अखिलेश ने प्रशासन पर खुद को प्रयागराज ना जाने देने का आरोप लगाया है. सपा के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट का घेराव कर लिया है और योगी सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. वहीं संसद में भी अखिलेश को रोके जाने को लेकर हंगामा हो रहा है.


इस घटना पर रामगोपाल यादव ने कहा, ''मुझे ऐसा लग रहा है कि अघोषित आपातकाल की स्थिति आ गयी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर रोका गया है. पार्टी अध्यक्ष प्रयागराज जा रहे थे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक भवन का उद्घाटन करना था. उन्होंने कहा कि योगी जी सबको प्रयागराज बुला रहे हैं हमारे अध्यक्ष को रोका जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सीएम साधु के भेष में क्या है ये मैं नहीं जानता. ये घटना मानवाधिकार हनन का विषय है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी हार को देखते हुए बौखला गयी है.

जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के छात्रसंघ द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने के साथ-साथ कुंभ मेले में भी जाने वाले थे. एबीवीपी ने अखिलेश के युनिवर्सिटी में आने पर विरोध का एलान किया है. अखिलेश ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, '''बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया. पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे. छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है.''