कुशीनगर: सपा की चुनावी जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री आखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ (बाबा जी) ने अधिकारियों को मेरे घर से टोंटी खोजने के लिए भेजा था. मेरी सरकार बनने पर उन्हीं अधिकारियों को उनके घर भेजूंगा और तब तक खोजबीन कराउंगा जब तक चिलम नहीं मिल जायेगा.


अखिलेश ने कहा कि बाबा जी कमाल के हैं उन्होंने मेरे घर से निकलने के बाद गंगाजल से घर धुलवाया था. जनसभा को दौरान आई आंधी पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सपा की आंधी है. बाबा पुलिस से ठोंको नीति चलवा रहे हैं, पुलिस जनता को ठोंकती हैं तो जनता पुलिसवालों को ठोंकती है.


पडरौना के उदित नरायण पीजी कालेज के मैदान में हो रही चुनावी जनसभा में मौजूद भीड़ को देखकर सपा अध्यक्ष खासे उत्साहित थे. कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए उन्होंने पीएम और सीएम पर जमकर निशाना साधा.



पीएम पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें कंप्यूटर पर पढ़ना नहीं आता और बाबा जी को लैपटाप चलाना नहीं आता इसलिए लैपटाप वितरण बंद कर दिया. प्रधानमंत्री जी कम्प्युटर पर नहीं पढ़ पाये तो उन्होंने सपा और बसपा को सराब कह दिया लेकिन जब उसका अर्थ समझ में आया तो अब कहीं उसकी चर्चा नहीं करते.


केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 5 साल कब गए पता ही नहीं चला. 5 साल दिल्ली के और 2 साल यूपी वाले बाबा का हिसाब लेना है. कोई नहीं सोचता था कि ये गठबंधन हो जाएगा. योगी बाबा कभी नहीं सोचते थे कि उन्हें कोई हराएगा लेकिन गठबंधन ने उन्हें हरा दिया था.



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी पुराना सब वादा भूल गए हैं अब वे प्रचार मंत्री हैं. पिछली बार चाय वाला बनकर आए थे. लोगों ने भरोसा कर लिया, ना जाने कौन सा नशा था चाय में, अब चाय का नशा ख़तम हो गया. अब चौकीदार बनकर आए अब कौन भरोसा करेगा इनपर अब चौकीदार की चौकी छीननी पड़ेगी. जब चौकीदार हटेगा तो यूपी वाले बाबा जी भी चल देंगे.


अखिलेश ने कहा कि यूरिया की बोरी से 5 किलो चोरी कर लिया और अब वही रुपया 2000 हमें वापस कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जिन्होंने मेरे घर से निकलने पर गंगा जल से घर धुलवाया था. बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमने घर से टोंटी निकाल लिया है हमने भी कहा है कि वही अधिकारी तुम्हारे घर जाएंगे और तब तक खोजेंगे जब तक चिलम ना मिल जाए.



उन्होंने कहा कि बाबा ने लैपटॉप इसलिए नहीं बांटा क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता. ये चिलम वाले मुख्यमंत्री हैं. बाबा जी ने कहा कि संविधान नहीं होता तो हम दूध बेच रहे होते, हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम दूध दही से काम चला लेंगे लेकिन आप मठ में जाकर घंटा बजा रहे होते.


अखिलेश ने कहा कि बाबा ने ठोको नीति चलाई है कहीं पुलिस ठोकती है तो मौका मिलने पर जनता पुलिस को ठोकती है. 100 नम्बर दिया था उसे भी बर्बाद कर दिया. अब थाने वाली बुराई सौ नम्बर में आ गई. बीजेपी के लोग कहते है कि नया भारत बनाएंगे हम लोग कहते कि हम देश को नया प्रधानमंत्री देंगे.


जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने बजरंग बली का रूप रखकर जनसभा में आये युवक को मंच बुलाया और उसका हाथ पकड़ उठाया. इसके बाद अखिलेश यादव में बजरंगबली का रूप रखे युवक को हाथ जोड़कर प्रणाम किया जिस पर बजरंज बली ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया.