लखनऊ: अखिलेश यादव इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. सांसद पत्नी डिंपल यादव भी साथ हैं. बेटा अर्जुन और बेटियां अदिति और टीना भी लंदन में ही हैं. बच्चों की स्कूल में छुट्टियां चल रही है इसीलिए अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ पिछले ही हफ्ते लंदन के लिए रवाना हो गए थे. इस बीच वहां से उनकी एक फोटो आई है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. फोटो में पूरा परिवार दिख रहा है. कुर्ता पायजामा के बदले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शर्ट और नीले रंग के जैकेट में हैं. डिंपल भी काला चश्मा पहने उनके पीछे खड़ी हैं. तीनों बच्चे भी साथ में हैं. बेटा अर्जुन सबसे किनारे खड़ा है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस तस्वीर पर तरह के कमेंट कर रहे हैं. वैसे अखिलेश ने अब तक कोई फोटो ट्वीट नहीं की है. वहीं उनके विरोधी भी अपने अपने तरीके से अखिलेश का मजाक उड़ा रहे हैं. सीएम योगी आखिर कांग्रेस पर गरम और एसपी-बीएसपी पर नरम क्यों रहते हैं? कहीं ये मामला तो नहीं? अखिलेश यादव को घूमने फिरने, खेलने और फोटोग्राफी का शौक रहा है. वे जब यूपी के मुख्यमंत्री थे. तब भी फुर्सत निकाल कर अपना शौक पूरा कर लिया करते थे. लंदन उनकी फेवरिट जगह रही है और उनके परिवार के लिए भी. सीएम रहते हुए भी वे कई बार लंदन जा चुके हैं. अखिलेश वहाँ सायकिल भी चला चुके हैं. लंदन जाने से पहले अखिलेश ने कन्नौज से लोक सभा चुनाव लड़ने का एलान किया था. पिछले ही साल उन्होंने कहा था कि डिम्पल यादव अब चुनाव नहीं लड़ेंगी. 2012 में जब वे यूपी के सीएम बने तो उन्होंने कन्नौज सीट छोड़ दी थी. उसके बाद से डिंपल ही कन्नौज से सांसद बनती रही हैं. इस बार अखिलेश यादव की तैयारी बीजेपी के खिलाफ यूपी में महागठबंधन बनाने की है जिसमें समाजवादी पार्टी, बीएसपी, आरएलडी और कुछ छोटी पार्टियां शामिल रहेंगी. गोरखपुर, फूलपुर और कैराना के लोकसभा उप चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से अखिलेश फार्म में हैं. इस जीत का जश्न भी वे परिवार संग लंदन में ही मना रहे हैं. 4 जुलाई को वे दिल्ली वापस लौट आएंगे. उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए क्लिक करें