नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में कहा कि वह न तो बैठेंगे और न ही दूसरों को बैठने देंगे. वहीं पार्टी प्रमुख अमित शाह ने नेताओं से कहा कि आगे की चुनौती के लिए तैयार रहें.


जयंती के बीच हफ्ते भर तक चलने वाला समारोह


बीजेपी को मिली जीत से उत्साहित मोदी ने आगे के लिए कई कार्यक्रम तय किए जिनमें छह अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती के बीच हफ्ते भर तक चलने वाला समारोह है. उन्होंने नेताओं से अपील की कि अपनी सरकार के कार्यों का ‘‘दूत’’ युवकों को बनाएं.


उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पार्टी को मिले शानदार जनादेश और गोवा तथा मणिपुर में सरकार बनाने के बाद बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक में जश्न का माहौल था जहां पार्टी के लिए आगे का खाका तैयार किया गया और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया. मोदी के बैठक स्थल पर प्रवेश करने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.


प्रधानमंत्री ने नेताओं के लिए कई कदम उठाने को कहा जिसमें 26 मई को सरकार के तीन साल पूरा होने से पहले लोगों से 72 घंटे तक संपर्क अभियान चलाना शामिल है. उन्होंने कहा, ‘‘ना बैठूंगा, ना बैठने दूंगा.’’


दलितों ने बड़े पैमाने पर दिया बीजेपी को वोट


बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि दलितों से संपर्क कायम रखने के प्रयास के तहत पार्टी ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर हफ्ते भर तक समारोह आयोजित करने का निर्णय किया है. समझा जाता है कि उत्तर प्रदेश चुनावों में दलितों ने बड़े पैमाने पर बीजेपी को वोट दिया है.


पार्टी हर पंचायत और वार्ड में एक हफ्ते तक कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह छह अप्रैल को अपना स्थापना दिवस भी मनाएगी जिस दौरान इसके नेता और कार्यकर्ता ‘स्वच्छ भारत’ अभियान में हिस्सा लेंगे.


मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि भीम एप्प के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जनमानस को इस बारे में जानकारी दें और इसे डाउनलोड करने में उनका सहयोग करें. उन्होंने कहा कि एप्प छोटे व्यवसायियों को महाजनों के चंगुल से मुक्त करा सकता है और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बन सकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. नेताओं से अंबेडकर के कार्यों और योगदानों को प्रचारित करने को भी कहा गया.


मोबाइल सूचना का प्रयोग करने की आवश्यकता


केंद्र सरकार के लोक कल्याण कार्यों और सुशासन का ‘‘दूत’’ युवकों को बनाने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि युवा सूचना के लिए अखबार और टीवी चैनलों से ज्यादा मोबाइल फोन पर निर्भर करते हैं. कुमार ने बताया कि उन्होंने मोबाइल सूचना का प्रयोग करने की आवश्यकता जताई. उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि युवा जब बारहवीं कक्षा में हों तभी उनसे संपर्क साधें.


मोदी ने सांसदों से कहा कि 26 मई को उनकी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने से पहले वे अपने सुझाव दें. मतदान केंद्रों को शक्ति केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री से लेकर हर किसी को वहां का दौरा करना चाहिए.


शाह ने कहा कि पार्टी की हाल के विधानसभा चुनावों में जीत लोगों की जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान का परिणाम है. उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी के नेतृत्व को वोट दिया जिसका एजेंडा जनकल्याण और सुशासन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए बड़े पैमाने पर वोट मिलना जाति, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के बंधनों को तोड़ने जैसा है.


‘अगला लक्ष्य 2019’


शाह ने बीजेपी नेताओं से कहा कि वह संतुष्ट होकर नहीं बैठें. उन्होंने कहा, ‘‘अगला लक्ष्य 2019 है.’’ बीजेपी संसदीय दल ने प्रस्ताव पारित कर मतदाताओं को समर्थन के लिए और साथ ही मोदी तथा शाह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को उनके प्रयास के लिए धन्यवाद दिया.


कुमार ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इसका समर्थन किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. पार्टी नेताओं ने प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर का ‘प्रसाद’ भी वितरित किया.