नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर साबित हुई. दोनों राज्यों में बीजेपी को भारी बहुमत मिला. बीजेपी में जीत का जश्न पूरे देश में मन रहा है. इसी बीच आज शाम पांच बजे पीएम मोदी का दिल्ली में मेगा शो होगा. पीएम बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर भाषण भी देंगे.


यूपी में मोदी लहर: कौन बनेगा मुख्यमंत्री, आज शाम संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा फैसला


क्या है कार्यक्रम ?


पीएम मोदी होटल ले मेरीडियन से पैदल बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे जहां उनका ग्रैंड वेलकम होगा. होटल से बीजेपी कार्यालय तक की दूरी करीब तीन सौ मीटर है. सड़क के दोनों तरफ कार्यकर्ता रहेगे, वे मोदी पर फूल बरसाएंगे.


बीजेपी कार्यालय के अंदर जाने के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. इसके बाद पीएम का भाषण होगा. भाषण बीजेपी ऑफिस के पीछे बने एक मंच पर होगा.




बता दें कि बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की है. यूपी में बीजेपी ने 403 सीटों में से 325 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है.


यह भी पढ़ें-


यूपी में मिली प्रचंड जीत से मोदी मस्त-विरोधी पस्त, करनी होगी 2024 की तैयारी!


गोवा में बीजेपी की सरकार बनने के आसार, जानें- किस फॉर्मूले पर काम कर रही है पार्टी ?


जानें- यूपी में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद मोदी से क्या मांग रही है जनता