लखनऊ: हर्ष फायरिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था, लेकिन लखनऊ पुलिस के ढुलमुल रवैया अपनाने के चलते एक बुजुर्ग को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. बीती रात बंथरा थाना क्षेत्र के अनूप खेड़ा निवासी पुत्ती लाल को हर्ष फायरिंग का शिकार होना पड़ा जिसे गंभीर अवस्था मे इलाज के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया है.

इस पूरे मामले में सबसे चौकाने वाली बात यह थी कि घटना के 2 घंटे बाद तक थाने के किसी भी पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी ही नहीं थी.

आपको बता दें कि बंथरा थाने के अनूप खेड़ा माटी गांव का मामला है जहां एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान बुजुर्ग पुत्ती लाल को सीने पर गोली लग गई. पड़ोस में चल रहे शादी समारोह में लोगों ने फायरिंग की उस दौरान पड़ोस में रहने वाले पुत्ती लाल अपनी छत से झांक रहे थे. तभी उनके सीने पर गोली लग गई.

गोली लगने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई स्थानीय निवासियों ने बुजुर्ग पुत्तीलाल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस पूरे मामले पर देखने वाली बात यह रही कि बंथरा थाने की पुलिस को इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी कानो कान खबर नहीं हुई. जिंदगी और मौत से जूझ रहे पुत्तीलाल का परिवार जहां एक तरफ ट्रामा में इलाज करा रहा है. वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले से पुलिस बेखबर है अब देखने वाली बात यह होगी इस पूरे मामले पर जानकारी होने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है.