Navjot Singh Sidhu Sister: पंजाब चुनाव से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए. सुमन तूर नाम की महिला ने बताया कि वो नवजोत सिंह सिद्धू की सगी बहन हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, सिद्धू ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए मेरी मां को बेघर कर दिया. अब इस मामले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का जवाब आया है.
नवजोत कौर सिद्धू ने दिया जवाबसिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू से जब सवाल किया गया कि, सुमन तूर ने आपके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं, आपका इस पर क्या कहना है? इस पर उन्होंने कहा कि, "मैं उन्हें बिल्कुल भी नहीं जानती हूं. उनके (नवजोत सिंह सिद्धू) पिता ने किसी महिला से पहली शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां हुईं, ये उनमें से ही एक हैं. इसीलिए मैं उनको नहीं जानती हूं."
सिद्धू पर क्या लगाए थे आरोपसिद्धू की बहन जो कि अमेरिका में रहती हैं, उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके पिता की मौत के बाद अपनी मां और बहनों को घर से बाहर निकाल दिया. उन्होंने दावा किया कि उनकी मां ने लावारिस की तरह दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने ये झूठ कहा है कि जब वो दो साल के थे तभी उनके माता-पिता अलग हो चुके थे. इस दौरान सुमन तूर ने नवजोत सिंह सिद्धू की सास पर भी कई गंभीर आरोप लगाए और परिवार तोड़ने का जिम्मेदार बताया.