नई दिल्ली: एबीपी न्यूज के एक सवाल के जवाब में बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपनी सफाई दी है. मायावती ने कहा है कि अभी वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उत्तराधिकार पर कोई निर्णय नहीं लिया है. हालांकि उन्होंने ये साफ-साफ कहा है कि उनका उत्तराधिकारी दलित वर्ग से ही होगा.


मायावती ने कहा, 'मेरा स्वास्थ्य अभी ठीक है. इसलिए अभी मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं है. जब मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा तो मैं अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर दूंगी. ये तय है कि उत्तराधिकारी दलित वर्ग का ही होगा. क्योंकि इस वर्ग ने मेरा हमेशा से साथ दिया है.'


शिखर सम्मेलन में BSP के राष्ट्रीय महासचिव से पूछा गया था ये सवाल
एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शिरकत की थी. उनसे सवाल पूछा गया कि क्या यूपी चुनाव में इस बार बीएसपी की तरफ से कोई नया नाम सुनाई देगा, क्या बीएसपी का कोई उत्तराधिकारी सामने आएगा. इस सवाल के जवाब में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, "आकाश आनंद जी हमारे नेशनल कॉरडिनेटर हैं. वह देशभर में प्रचार कर रहे हैं. नौजवान तेजी से हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. लेकिन उत्तराधिकारी वाली कोई बात नहीं है. जैसे हम हैं वैसे ही वह भी हैं. वह नेशनल कॉरडिनेटर हैं और हम राष्ट्रीय महासचिव है."


गठबंधन के सवाल पर एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने कहा, हमे समाजवादी पार्टी से कोई फायदा नहीं हुआ. ये बहुत सोच समझकर निर्णय लिया है कि हम आगे समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे. हमारा केवल पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन किया है. यूपी में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है. ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन पर हमारी कोई बात नहीं हुई और न ही होगी. यूपी में हमारा गठबंधन केवल जनता के साथ है. 


ये भी पढ़ें-
Shikhar Sammelan: असदुद्दीन ओवैसी का आरोप- 'सरकार अफगानिस्तान में अपने हथियार छोड़ आई, मोदी की विदेश नीति फेल'


बड़ी खबर: तेज प्रताप यादव के ‘हनुमान’ आज LJP में होंगे शामिल, RJD के और कई नेताओं के नाम