पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के ‘हनुमान’ और चहेते आकाश यादव (Akash yadav) आज एलजेपी (पारस गुट) में शामिल होंगे. इसको लेकर दिल्ली एलजेपी कार्यालय में शाम चार बजे कार्यक्रम रखा गया है. दिल्ली के 18 राजेंद्र प्रसाद मार्ग में होने वाले कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी एलजेपी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दी है.


वहीं, अब इस खबर के आने के बाद ही आरजेडी में खलबली मच गई है. श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि आकाश यादव के अलावा आरजेडी (RJD) के कई अन्य नेता भी एलजेपी का दामन थामेंगे. वहीं सूत्रों के अनुसार यह भी बात सामने आ रही है कि आकाश खुलासा करेंगे कि किस तरह चुनाव में चिराग पासवान ने आरजेडी की मदद की थी. इस कार्यक्रम में खुद वह बताने वाले हैं.


अभी गगन कुमार हैं छात्र आरजेडी के अध्यक्ष


गौरतलब हो कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गगन कुमार को छात्र आरजेडी का अध्यक्ष बनाया है. हालांकि इससे पहले युवा विंग के अध्यक्ष आकाश यादव थे. एक सवाल पर जगदानंद सिंह ने यह कहा था कि उनकी नजर में वह पद खाली था. किसी को हटाने की बात ही नहीं है.


तेज प्रताप देते रहे हैं जगदानंद सिंह पर बयान


बता दें कि तेज प्रताप यादव लगातार जगदानंद सिंह को लेकर विवादित बयान दे रहे थे. छात्र आरजेडी के कार्यक्रम में उन्होंने जगदानंद सिंह को हिटलर तक दिया था. इसके पहले भी वह कई तरह के बयान दे चुके हैं. आकाश यादव के हटाने के बाद से आरजेडी में बवाल मचा है.   


यह भी पढ़ें- 


Banka News: तिरंगे में लिपटा पहुंचा BSF जवान का शव, अटारी बॉर्डर पर सर्विस राइफल से मार ली थी खुद को गोली


Buxar News: चिनूक विमान को दुरुस्त करने पहुंची एयर फोर्स की स्पेशल टीम, सामने आया इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो