चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी और आंतरिक कलह की वजह से हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बुधवार को उन्होंने एक बयान में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को 'अनुभवहीन' बताया था. अब कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए उनसे उनके बयान पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.


कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रेनेत, 'बुजुर्ग कई बार गुस्सा हो जाते हैं मगर इस तरह की बात उनके कद पर अच्छा नहीं लगता. राजनीति में ऐसे बदले की बात करना, द्वेष की कोई जगह नहीं. हम उनसे छोटे होने के नाते उनसे उम्मीद करते हैं कि वो अपने बयान पर पुनर्विचार करेंगे.'


अमरिंदर सिंह ने कहा था कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मेरे बच्चे जैसे हैं. कोई चीज ऐसे नहीं खत्म होनी चाहिए. मैं दुखी हूं. राहुल और प्रियंका अनुभवी नहीं हैं, उनके सलाहकारों ने उन्हें पूरी तरह से गलत बात बताई है और वे उन्हें गुमराह कर रहे हैं.


नवजोत सिंह सिद्धू पर भी कैप्टन ने दिया था बयान
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा है कि वह राज्य के पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को विधानसभा चुनाव में हराने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे. देश को ऐसे खतरनाक आदमी से बचाने के लिए वह कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं. 


अमरिंदर सिंह ने खुलासा किया था कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले सोनिया गांधी को इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था. कैप्टन ने कहा, अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और मुझे पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो मैं तुरंत इस्तीफा दे देता. एक सैनिक के रूप में, मुझे पता है कि मुझे अपना काम कैसे करना है और एक बार वापस बुलाए जाने पर कैसे लौट जाना है.


ये भी पढ़ें-
पंजाब सरकार ने चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन को हटाया, 1990 बैच के IAS अनिरुध तिवारी को दिया गया पद


पेगासस मामले की जांच के लिए विशेषज्ञ कमिटी बनाएगा सुप्रीम कोर्ट, अगले हफ्ते आ सकता है आदेश