अहमदाबाद: हिंदुत्ववादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को देश में किसानों की खुदकुशी के लिये नरेंद्र मोदी सरकार की "गलत नीतियों" को जिम्मेदार ठहराया. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) नाम से नया संगठन बनाने वाले तोगड़िया ने शनिवार को किसानों के समर्थन में देहगम से गांधीनगर तक 20 किलोमीटर के मार्च में हिस्सा लिया.


एएचपी की इकाई राष्ट्रीय किसान परिषद (आरकेपी) के जरिए आयोजित प्रदर्शन में कई स्थानीय लोग और किसान शामिल हुए. मार्च के समापन पर गांधीनगर में किसानों से बातचीत के दौरान तोगड़िया ने कहा कि बीजेपी को किसानों को "वोट बैंक" के तौर पर देखना बंद करना चाहिए.


तोगड़िया ने मांग की, "सरकार ने किसानों को धोखा दिया और उन्हें प्रताड़ित किया है. किसानों को कर्ज के बोझ तले दबाया जा रहा है और सरकार की गलत नीतियों की वजह से वे आत्महत्या कर रहे हैं. अगर यह सरकार किसान समुदाय के साथ न्याय नहीं कर सकती तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए."


यह भी पढ़ें:


पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- उनके लिए देश की सुरक्षा पैसा कमाने का जरिया


राफेल विवाद: SC के आदेश में सुधार के लिए सरकार ने दी याचिका, कहा - 'पीएसी ने रिपोर्ट देख ली', इस वाक्य को सुधारा जाए


अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर मामला: CBI ने कोर्ट से मिशेल की हिरासत पांच दिन बढाने की मांग की