पटना: आज पटना में एनडीए की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत तमाम विधान सभा और विधान परिषद के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने विधायकों को बेवजह बयानबाज़ी से बचने को नसीहत दी.नीतीश कुमार ने कहा कि गलत बयानबाज़ी से पार्टी को नुकसान होता है. उन्होंने विधायकों को एकजुट रहने की सलाह दी.

नीतीश ने कहा कि बिहार में शराबबन्दी पर लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं. नीतीश ने पूछा,'' कौन धर्म है जो शराब पीने को सही मानता है ? लोग मुझे बताएं.''

नीतीश कुमार के सामने ही विधायकों ने कई विभाग के मंत्रियों की जमकर क्लास लगाई. विधायकों ने कहा कि उनकी कोई नहीं सुनता है. विधायक इस बात से भी नाराज़ थे कि मंत्रालयों से जवाब भी नहीं मिलता है. मंत्रियों ने विधायकों को जवाब देकर संतुष्ट करने की कोशिश की.

इन चर्चाओं के अलावा सदन के अंदर विपक्ष को धराशायी करने के लिए रणनीति भी बनाई गई. विपक्ष की किसी भी विषय पर बहस करने या चर्चा करने की मांग पर तैयार रहने को कहा गया. वहीं सरकार के काम को सदन और जनता के बीच प्रभावी ढंग से रखने को कहा गया. विधायकों ने 20 सूत्री कार्यक्रम को फैलाने का भी आग्रह किया.

वहीं नीतीश कुमार ने मीडिया पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में इतना काम हुआ है लेकिन राष्ट्रीय मीडिया उसका जिक्र नहीं करता.