श्रीनगर: कोरोना के कारण मार झेल रहे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगो के लिए जम्मू कश्मीर प्रशसन ने आर्थिक पैकेज का एलान किया है. इस आर्थिक पैकेज के तहत 15 हज़ार लोगों को दो महीने के लिए आर्थिक अनुदान दिया जाएगा. अनुदान की कुल राशि 2 करोड़ 94 लाख रूपये है. जम्मू कश्मीर प्रशासन के आदेश OM Number: FD-VII-20(58) 2007-08 dated May 14, 2021 के अनुसार पर्यटन विभाग के सर्वे के बाद उद्योग से जुड़े 14711 लोगों को प्रति माह दो हज़ार रूपये का अनुदान मिलेगा  और यह अनुदान दो महीने के लिए दिया जाएगा.


प्रदेश के वित्त विभाग ने इसके लिए 2,94,22,000/- रूपये  “J&K Relief Fund" से आवंटित किये है. रिलीफ पैकेज के मुताबिक अनुदान पाने वालो में 4444 शिकारेवाले में 88,88,000 रुपये बांटे जाएंगे.


1370 टूरिस्ट गाइड में 27.40 लाख रूपये; 6663 पोनीवालो  में 1 करोड़ 33 लाख और 2150 दांदीवलो और पालकीवाले है जिन में 43 लाख रूपये की मदद दी जाएगी. पूरे जम्मू कश्मीर में कुल 14627 लोगो में अगले दो महीनो तक दो-दो हज़ार रूपये दिए जाएंगे.


इस के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग ने भी अलग से 13 टूरिस्ट गाइड और 71 पोनिवालू में 1 लाख 69 हज़ार की मदद का एलान किया है. यह मदद जम्मू कश्मीर रिलीफ फंड के ज़रिये DBT के तहत सीधे सभी लाभार्थियो के अकाउंट में दी जाएगी.


कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार की तरफ से यह पहला आर्थिक अनुदान है जो किसी उद्योग के लिए घोषित किया गया है. जम्मू कश्मीर में कोरोना की दूसरी तबाही मचा रही है और हर दिन चार हज़ार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज़ सामने आ रहे हैं. इस समय भी 52 हज़ार से ज़ायदा एक्टिव मरीज़ हैं और 3000 के करीब लोगो की जान जा चुकी है.


कोरोना काल में मिसाल बना प्रयागराज का ये परिवार, जानें- कैसे 26 लोगों ने दी महामारी को मात