Karnataka Polls of Exit Polls: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सभी 224 सीटों पर 10 मई को वोटिंग हो गई. राज्य में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपनी सरकार चुनने के लिए वोट किया. चुनाव परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे. फाइनल मतगणना से पहले और वोटिंग के बाद विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स ने अपना आंकलन और अनुमान जता दिया है जोकि काफी दिलचस्प है. चूंकि सभी एग्जिट पोल में सत्ताधारी पार्टी भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं दिखाई गई है. वहीं, सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस को दिखाया गया है. 


कर्नाटक में मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है यानी कि यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला रहने वाला है. किसी भी पार्टी को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए साधारण बहुमत के आंकड़े 113 तो होना ही चाहिए. आइये जानते हैं कि कितने एग्जिट पोल्स में भाजपा की सरकार की फिर से वापसी का अनुमान नहीं जताया है. हम सभी एग्जिट पोल पर बारी-बारी से नजर डालेंगे और देखेंगे कि भाजपा के लिए क्या अनुमान या संभावनाएं जताई गई हैं. 


एबीपी न्यूज-सीवोटर


एबीपी न्यूज-सीवोटर ने अपने एग्जिट पोल में हंग असेंबली होने का अनुमान जताया है. चूंकि इसने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं प्राप्त होने का अनुमान व्यक्त किया. एबीपी न्यूज-सीवोटर के आंकड़ों में बीजेपी को 83-89, कांग्रेस को 100-112 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.


ज़ी न्यूज़ मैट्रीज़


ज़ी न्यूज़ मैट्रीज़ का ओपिनियन पोल ने बीजेपी के लिए मौजूदा चुनाव में 79-94 तक सीटें मिलने का अनुमान लगया है. वहीं, उसने जेडीएस के खाते में 25-33 और अन्य को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है और कांग्रेस के लिए उसने 103-118 सीटें यानी कि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है. 


टाइम्स नाउ-ईटीजी


टाइम्स नाउ-ईटीजी अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को मात्र 85 सीटें जितने का अनुमान जताया है. वहीं, कांग्रेस को 113 सीटें यानी बहुमत मिलता हुआ बताया गया है. जेडीएस के खाते में 23 और अन्य को 3 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.


टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट


टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट ने बीजेपी को 88-98, कांग्रेस के लिए 99-109 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है और जेडीएस के लिए 21-26 सीटें मिलने की बात कही है. वहीं, अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है. इसने भी हंग असेंबली होने की संभावना जताई है. 


रिपब्लिक टीवी-पी मार्क


रिपब्लिक टीवी-पी मार्क ने भी अपने पोल में बीजेपी को कांग्रेस से कम सीटें मिलने की उम्मीद जताई है. उसने भाजपा के खाते में 85-100 सीटें जाने का अनुमान लगाया है. वहीं, कांग्रेस के लिए कांग्रेस को 94-108 सीटें मिल सकता है. इसके अलावा, जेडीएस को 24-32 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अंदाजा है.


सुवर्णा न्यूज-जन की बात


सुवर्णा न्यूज-जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 94-117 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इनके अनुसार, कांग्रेस को 91-106 सीटें मिल सकता है. साथ ही, जेडीएस को 14-24 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की काफी संभावना जताई गई है. 


न्यूज नेशन-सीजीएस


न्यूज नेशन-सीजीएस ने अपने पोल में बीजेपी के लिए बहुमत से एक सीट आगे रहने का अनुमान व्यक्त किया है. बीजेपी को साधारण बहुमत से एक सीट ज्यादा यानी कि 114 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रस के लिए 86 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, जेडीएस को 21 और अन्य के खाते में 3 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया है.


कुल मिलाकर हमने सात एग्जिट पोल के आंकड़ों के बारे में आपको बताया. इनमें से पांच ने सीधे तौर पर भाजपा के लिए सत्ता में वापसी करने के लिए बहुमत प्राप्त होने या फिर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिखाया है. केवल दो एग्जिट पोल सुवर्णा न्यूज-जन की बात और न्यूज नेशन-सीजीएस ने भाजपा के लिए बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. ऐसे में 13 मई को यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कर्नाटक में ऊंट बीजेपी के पक्ष में बैठता है या फिर कांग्रेस बाजी मार ले जाएगी.