नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के अच्छे दिन आ गए हैं. योगी सरकार ने दिवाली से ठीक पहले तोहफ़े में सरकारी कर्मचारियों के लिए 30 दिन के बोनस का एलान किया है. इस बोनस में हर कर्मचारी को कम से कम 6908 रुपये मिलेंगे.


यूपी में कुल क़रीब 14 लाख सरकारी कर्मचारी हैं जो अलग अलग विभागों में तैनात हैं. राज्य सरकार अब इन्हें बोनस देगी. इस बोनस के लिए वित्त विभाग पिछले एक महीने से हिसाब-किताब कर रहा था. बोनस के लिए सरकार को 967 करोड़ रूपये ख़र्च करने होंगे और हर कर्मचारी को कम से कम 6908 रूपये मिलेगा.




खास बात ये है कि उत्तर प्रदेश सरकार पर इन दिनों आर्थिक बोझ काफी बढ़ गया है. यूपी सरकार की आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं किसानों की क़र्ज़ माफ़ी पर ही 36 हज़ार करोड का ख़र्च आया है. हालात ये हैं कि इस बोझ को संभालने के लिए योगी सरकार को कई सरकारी योजनाओं में बजट की कटौती करनी पड़ी है.