Udit Raj Takes Swipe At Yogi's Remarks: देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने बड़ा हमला बोला है. उदित राज ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ में रावण और दुर्योधन का DNA है और उन्हें एक बार अपना DNA चेक कराना चाहिए.

गुरुवार (31 अक्टूबर) दोपहर में योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया कि देश में कोई जाति के नाम पर बांट रहा है कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है कोई अव्यवस्था पैदा करने का काम कर रहा है. बांटने वाले इन तत्वों में रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है. जो काम त्रेतायुग में रावण ने किया वही काम बांटने वाले कर रहे हैं.

उदित राज ने योगी के लिए कह दी ये बड़ी बातअब इसके जवाब में कांग्रेस नेता उदित राज ने पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ के ही DNA चेक करने की बात कह दी है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए राज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने डीएनए के बारे में ही बात कर रहे होंगे, इसलिए एक बार उसको चेक करा लें. रावण और दुर्योधन का डीएनए योगी जी में ही मिलेगा अगर ऐसा ना होता तो अखिलेश यादव ने जब घर छोड़ा था तो उसे गंगाजल ना छिड़कवाते.  

सीएम के बयान पर भड़के उदित राजइसके अलावा योगी आदित्यनाथ के एक और बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर पलटवार करते हुए उदित राज ने कहा कि योगी जी कहते हैं बंटेंगे तो कटेंगे लेकिन अगर बहुजन उनके साथ रहेगा तो कटेगा और उनसे अलग रहेगा तो बच जाएगा, क्योंकि बांटने का काम तो योगी आदित्यनाथ ही करते रहते हैं. पुरी के मंदिर में राष्ट्रपति तक प्रवेश नहीं कर सकती. राम जन्मभूमि ट्रस्ट में एक भी पिछड़े वर्ग का आदमी नहीं है. पिछड़े वर्ग के लोगों ने लाठी लेकर राम मंदिर की लड़ाई लड़ी ऐसे लोग विनय कटियार, उमा भारती, कल्याण सिंह कहां चले गए. त्रेता युग में जो हुआ था योगी जी खुद उसकी परछाई है.

ये भी पढ़ें: Operation Laddu: दिल्ली से लेकर लखनऊ तक, मंदिरों में कितना शुद्ध प्रसाद और मिठाईयां