Wrestlers Protest Live: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार (6 जून) को कहा कि किसान संगठनों ने पहलवानों के आंदोलन से समर्थन वापस नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि पहलवानों की मांग पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 9 जून को होने वाला प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पहलवानों की मीटिंग को लेकर किसान नेता नाराज बताए जा रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहलवानों ने अमित शाह के साथ हुई मीटिंग के बारे में किसान नेताओं को नहीं बताया था. जिसके बाद उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन से अपना समर्थन वापस ले लिया था.


पहलवानों की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात
पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने शनिवार (3 जून) की रात को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मीटिंग के बाद साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया रेलवे में अपनी नौकरी से जुड़े कुछ काम निपटाने के लिए सोमवार (5 जून) को ऑफिस गए थे. जिस पर दावा किया जाने लगा कि इन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन से खुद को दूर कर लिया है.


तमाम दावे सिर्फ अफवाह हैं- पहलवान
हालांकि, ऐसी खबरें सामने आने के बाद पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने इसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि वो अपना कुछ बचा हुआ काम करने के लिए रेलवे के ऑफिस गए थे. उन्होंने कहा कि पहलवानों के प्रदर्शन को कमजोर करने के लिए ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. न्याय मिलने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. अगर इसके लिए हमें नौकरी भी छोड़नी पड़ी तो छोड़ देंगे.


पहलवानों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को हटाए जाने की मांग की थी. हालांकि, इस मीटिंग की जानकारी कई घंटों तक सामने नहीं आई थी. इसी को लेकर किसान संगठनों की पहलवानों से नाराजगी का दावा किया जा रहा था.


पहलवानों को समर्थन रहेगा जारी- किसान नेता
राकेश टिकैत ने पीटीआई को दिए बयान में कहा कि 9 जून को होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है. हम सरकार और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के बीच हुई बातचीत से निकलने वाले हल का इंतजार करेंगे. किसान संगठनों का पहलवानों को समर्थन जारी रहेगा. 


ये भी पढ़ें:


WFI Chief Brij Bhushan: नाबालिग ने बृजभूषण पर हैरेसमेंट का केस वापस लिया या नहीं? पढ़ें ताजा रिपोर्ट में क्‍या है दावा