Pune and Bengaluru are Jam Capital: हम अक्सर दिल्ली और मुंबई में जाम की खबरें सुनते रहते हैं, लेकिन दो शहर ऐसे भी हैं, जो इनसे आगे हैं. क्या आपको पता है कि बैंगलुरु और पुणे दुनिया के 10 बड़े भीड़भाड़ वाले शहरों में आते हैं. पिछले साल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में यात्रियों को 10 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए 28 मिनट 10 सेकेंड का समय लगा. अगर पुणे की बात करें तो यह समय 27 मिनट 50 सेकेंड था. इसके अलावा दिल्ली में यह समय 21 मिनट 40 सेकेंड और मुंबई में 20 मिनट 20 सेकेंड था. 


टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में दुनिया के 10 सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में बेंगलुरु और पुणे के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में बेंगलुरु को छठीं रैंक मिली है तो वहीं पुणे सातवें स्थान पर है. इसके अलावा नई दिल्ली 44वें और मुंबई 54वें स्थान पर है. साल 2022 की बात करें तो बेंगलुरु की यह रैंक दूसरी थी. इस साल यहां 10 किलोमीटर को पार करने के लिए 29 मिनट 10 सेकेंड का वक्त लगता था.


साल 2022 में कैसी थी स्थिति
साल 2022 में नई दिल्ली ने इस लिस्ट में 47वां स्थान हासिल किया था. तब दिल्ली में 10 किमी का सफर तय करने के लिए 21 मिनट 10 सेकेंड का टाइम लगा. टॉमटॉम इंडेक्स नीदरलैंड स्थित लोकेशन टेक्नोलॉजी की मल्टीनेशनल डेवलपर कंपनी है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि साल 2023 में एक शख्स ने पुणे में 256 घंटे ड्राइव कर सबसे बिजी समय रिकॉर्ड किया. इसमें 128 घंटे सिर्फ ट्रैफिक जाम के चलते ही बर्बाद हुए. नई दिल्ली में यात्रियों ने 191 घंटे, मुंबई में 198 घंटे ड्राइविंग में बिताए, जिसमें कई घंटे जाम के चलते ही खराब हुए. 


यह स्टडी 55 देशों के 387 शहरों में की गई है, जिसमें पहले नंबर पर लंदन का है. लंदन दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक झेलने वाला शहर है. यहां 10 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए लोगों को 37 मिनट का समय लगता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर डबलिन है, जहां ये टाइम 29 मिनट 30 सेकेंड है. इसके अलावा टॉप-3 शहर कनाडा का टोरंटो है, जहां ये समय 29 मिनट था.  


यह भी पढ़ें:-


मिस्र से की पढ़ाई, कभी यति नरसिंहानंद को दी चुनौती...कौन हैं भड़काऊ भाषण देने वाले मुफ्ती सलमान अजहरी? यहां जानिए