नई दिल्ली: 18 अप्रैल को हर साल 'वर्ल्ड हेरिटिज डे' के रूप में मनाया जाता है. इस बार का थीम 'पीढ़ियों के बीच हेरिटेज ज्ञान का स्थानांतरण' रखा गया है. 'वर्ल्ड हेरिटिज डे' के मौके पर इस बार नेशनल रेल म्यूज़ियम में बच्चों, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एंट्री फ़्री कर दी गई है. इस दिन 12 बजे, 2 बजे और 4 बजे तीन फिल्म भी दिखाए जाएंगे. इसके अलावा 12:30 बजे से 2 बजे के बीच तीन सीनियर रेल कर्मचारी नई पीढ़ी के साथ अपनी यादें साझा करेंगे.


आम लोगों के लिए 18 मई से खुला रहेगा नेशनल रेल म्यूज़ियम


भारतीय रेल के पास चार यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं- दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नीलगिरी माउंटेंन रेलवे, कालका शिमला रेलवे और छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), मुंबई. ये सभी वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स 18 एप्रिल को वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाएंगे. देश में नाइट टूरिज़म को बढ़ावा देने के क्रम में, 18 मई से नेशनल रेल म्यूज़ियम आम लोगों के लिए शुक्रवार और शनिवार को रात 9 बजे तक खुला रहेगा.