Miss World Competition: भारत इस साल नवंबर- दिसंबर से शुरू होने वाले 30 दिनों के मिस वर्ल्ड कॉम्पीटिशन के आयोजन के लिए तैयार है. इसमें 130 प्रतियोगी शामिल होंगे. इसी कड़ी में मंगलवार (29 अगस्त) को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और उनकी पत्नी ने विश्व सुंदरियों का स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उपराज्यपाल सक्सेना ने कहा कि देश-विदेश से आई ब्यूटी पेजेंट की विजेताओं का स्वागत करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं. 


उपराज्यपाल ने बताया, " उन्हें (विश्व सुंदरियों) राजनिवास आमंत्रित करने का उद्देश्य सस्टेनेबल दिल्ली को प्रमोट करना है, जिसे लेकर हमने उनके सामने प्रेजेंटेशन भी दिया है. हमने यमुना के तट पर 'बांसेरा' प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.


25 हजार बांस के पेड़ लगाए
बांसेरा दिल्ली के लिए फेफड़ों की तरह काम करेगा, जहां हमने 25 हजार बांस की अलग-अलग नस्ल के पेड़ों को लगाया है. हमने वर्ल्ड ब्यूटीज से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली के इस इनिशिएटिव को पूरी दुनिया में दिखाएं. ये सभी जब अपने देश में जाकर दिल्ली के बारे में बताएंगी तो इसका असर भारत में आने वाले व्यवसाय पर भी होगा.


'मिस वर्ल्ड भारत में होना गर्व की बात'
इस मौके पर मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मॉर्ले ने कहा है कि जल्द ही मिस वर्ल्ड भारत में होगा. ये बहुत गर्व की बात है. ऐसे इवेंट के जरिए देश को बिजनेस भी अच्छा मिलता है.


27 साल बाद भारत में हो रहा आयोजन
बता दें कि भारत 2023 मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार है. 27 साल बाद अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी की प्रतियोगिता देश में वापस आ रही है. 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता नवंबर में होने की उम्मीद है. हालांकि, फिलहाल इसका आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है.


सिनी शेट्टी करेगें भारत का प्रतिनिधित्व
फेमिना मिस इंडिया 2022 की विजेता सिनी शेट्टी इस साल की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस साल की मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का हैं, जिन्हें सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में ताज पहनाया गया था और वह इस साल जीतने वाली प्रतियोगी को अपना खिताब सौपेंगी.


होस्ट रहेंगी सिनी शेट्टी
मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 विजेता सिनी शेट्टी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, "मुझे पूरे विश्व के सामने भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा, जिसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. इंटरेस्टिंग बात है की इस बार भारत में मिस वर्ल्ड का आयोजन होगा. मैं होस्ट रहूंगी."


उन्होंने कहा, "दिल्ली आकर सभी सुंदरियां खुश हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने बांसेरा प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे 'बैंबू थीम पार्क' दिखाए." मैनें फाइनेंस एंड अकाउंट से शिक्षा ली है, मैंने मार्केटिंग भी पढ़ी है और ये शिक्षा मुझे भारत को सही तरह रिप्रेजेंट करने में बहुत मदद करती है."


यह भी पढ़ें- Geetika Srivastava: कौन हैं गीतिका श्रीवास्तव जो पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में होंगी नई प्रभारी?