Womens Reservation Bill Live: 'चांद तक पहुंचने में महिलाओं का योगदान, बिल फाड़ने वालों ने भी किया समर्थन', बीजेपी मुख्यालय में बोले पीएम मोदी

Womens Bill Celebration Live: महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा से मंजूरी मिल गई. आज महिला आरक्षण बिल पास होने पर आज बीजेपी मुख्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है. लाइव अपडेट के लिए यहां बने रहिए.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Sep 2023 12:37 PM

बैकग्राउंड

Womens Reservation Bill Live Updates: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के पक्ष में सभी मौजूद 214 सदस्यों ने मतदान किया जबकि इसके विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा. इससे...More

Womens Reservation Bill Live: राहुल गांधी ने कहा- 2010 में कांग्रेस के महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा नहीं था, अफसोस है

एबीपी न्यूज के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, अफसोस है कि 2010 में कांग्रेस के महिला आरक्षण बिल में ओबीसी कोटा नहीं था. मोदी सरकार ओबीसी को नहीं अडानी को पॉवर देना चाहती है. मैं किसी कार्ड की बात नहीं करता हूं. ओबीसी समाज की बात इसलिए करता हूं  क्योंकि 50 फीसदी आबादी के नियंत्रण में 5 फीसदी बजट है. इससे मुझे गुस्सा आता है. जिस दिन हमारी सरकार आएगी जाति जनगणना होगी और देश चलाने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी.