ABP West Bengal Opinion Poll Results 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले किए गए एबीपी न्यूज़ के फाइनल ओपिनियन पोल में एक बार फिर राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. टीएमसी को 152 से 168 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी की सीटों में (104-120) भारी इजाफा तो हो रहा है लेकिन सत्ता पर काबिज होती नहीं दिख रही है. इस पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की.


दिलीप घोष ने कहा कि हमें ओपिनियन पोल पर नहीं ओरिजनल पोल पर भरोसा है. 2 मई को जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के जो नतीजे आएंगे उस पर हम कमेंट करेंगे. ओपिनियन पोल चलता रहता है और आगे भी चलता रहेगा. अभी चुनाव शुरू नहीं हुए हैं और सभी उम्मीदवारों का एलान भी नहीं हुआ है.


बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, क्या इस वजह से कोई कसर छूट जा रही है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस से पूछेंगे तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा उनके पास कोई चेहरा नहीं है. टीएमसी से पूछेंगे तो ममता बनर्जी के अलावे कोई चेहरा नहीं है. बीजेपी में इस तरह की राजनीति नहीं होती है. हमारे यहां बूथ प्रेसिडेंट, स्टेट प्रेसिडेंट से लेकर नेशनल प्रेसिडेंट तक हर कोई चेहरा होता है. जितने भी राज्यों हम जीते हैं वहां चेहरे की जरूरत नहीं पड़ी.


जब जरूरत पड़ेगी तब चेहरा भी सामने आ जाएगा. क्या दिलीप घोष चाहेंगे कि शुभेंदु अधिकारी सीएम बनें, इस पर उन्होंने कहा कि दिलीप घोष या शुभेंदु अधिकारी तक ही हमारी पार्टी सीमित नहीं है. उसके आगे भी है. हमारे यहां ऐसी पद्धति है किसी को भी जिम्मेदारी दे दें तो वो सुशासन दे देगा. जिन राज्यों में बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं, इनका नाम इससे पहले तक किसी को मालूम नहीं था और अब वही लोग सरकार चलाकर दे रहे हैं.


कांग्रेस के आरोपों पर दिलीप घोष ने कहा कि कांग्रेस की आज इतनी दुर्दशा हो चुकी है कि रास्ता चलते ये किसी का ऑडियो-वीडियो लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाने लगते हैं. भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और विचारधारा के बल पर चलती है. इसी आधार पर हमने देश में बीजेपी को बढ़ाया और कांग्रेस मुक्त कर दिया है.


यहां देखें पूरी बातचीत