Devendra Fadnavis: बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, उनके सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा भाजपा नीत महायुति के हजारों समर्थक शामिल हुए. 

यह कार्यक्रम 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आजाद मैदान में आयोजित किया गया. नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. इसी बीच कैबिनेट बंटवारे पर सभी की निगाह टिकी हुई है. 

कैबिनेट बंटवारे को लेकर बना फॉर्मूला

जानकारी के अनुसार, महायुति गठबंधन ने  कैबिनेट बंटवारे को लेकर एक फॉर्मूला बनाया गया है. यह फॉर्मूला 6-1 का. इसका मतलब है कि 6 विधायक पर एक मंत्री पद दिया जाएगा. इस आधार बीजेपी को 20 से 22 मंत्री पद मिल सकते हैं. एकनाथ शिंदे गुट को 12 जबकि अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद मिल सकते हैं.

जानें कौन-कौन बन सकता है मंत्री 

बीजेपी की तरह से संभावित मंत्री

  • देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री)
  • राधाकृष्ण विखे-पाटिल
  • सुधीर मुनगंटीवार
  • चंद्रकांत पाटिल
  • गिरीश महाजन
  • सुरेश खाडे
  • रवींद्र चव्हाण
  • अतुल सावे
  • मंगल प्रभात लोढ़ा
  • राहुल नार्वेकर
  • जयकुमार रावल
  • चंद्रशेखर बावनकुले
  • बबनराव लोणीकर
  • पंकजा मुंडे
  • देवयानी फरांदे
  • किसन कथोरे
  • नितेश राणे
  • आशीष शेलार
  • संभाजी निलंगेकर
  • राहुल कुल

शिवसेना से संभावित मंत्री

  • एकनाथ शिंदे (डिप्टी सीएम)
  • गुलाबराव पाटिल
  • दादा भुसे
  • संजय राठौड़
  • उदय सामंत
  • तानाजी सामंत
  • अब्दुल सत्तार
  • दीपक केसरकर
  • शंभूराज देसाई
  • भारतशेठ गोगांव
  • अर्जुन खोतकर
  • संजय शिरसाट
  • योगेश कदम

NCP से कौन संभावित मंत्री

  • अजित पवार (डिप्टी सीएम)
  • धनंजय मुंडे
  • दिलीप वाल्से-पाटिल
  • छगन भुजबल
  • हसन मुश्रीफ
  • धर्मराव अत्राम
  • अदिति तटकरे
  • अनिल पाटिल
  • राजकुमार बडोले
  • माणिकराव कोकाटे 

कालीदास कोलंबकर लेंगे प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ

बीजेपी के विधायक कालीदास कोलंबकर शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ लेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने से एक दिन पहले कोलंबकर शपथ लेंगे. नौ बार विधायक रहे कोलंबकर ने सुबह ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में पुष्टि की कि वह दोपहर एक बजे राजभवन में ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ लेंगे. 

नौ दिसंबर को होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

उन्होंने बताया कि राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन उन्हें शपथ दिलाएंगे. ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में वह 288 नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे तथा सात दिसंबर से शुरू हो रहे 15वीं विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नौ दिसंबर को होगा, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)