नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम जारी है. इसी बीच भारत बायोटेक ने फैक्टशीट जारी कर बताया है कि किसे वैक्सीन लगवानी है और किसे नहीं. वैक्सीन कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि यदि किसी बीमारी की वजह से आपकी इम्युनिटी कमजोर है या आप ऐसी दवाएं ले रहे हैं, जिससे आपकी इम्युनिटी प्रभावित होती है तो आपको यह कोवैक्सीन न लगवाएं.


इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि अगर आप इम्युनिटी सप्रैशन पर हैं तो इस वैक्सीन को ले सकते हैं लेकिन अब भारत बायोटेक की ओर से जारी बयान में ऐसे लोगों को सलाह दी गई है कि कोवैक्सीन का डोज न लें. भारत बायोटेक ने गाइडलाइन जारी कर यह भी कहा है कि कौन-कौन लोग वैक्सीन न लगवाएं. कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि अपनी और अपने रोग और शारीरिक इम्युनिटी  की जानकारी वैक्सीनेशन ऑफिसर को जरूर दें.


इस सिलसिले में भारत बायोटेक की हिदायतें आपके लिए पेश हैं, जिन्हें वैक्सीन की डोज नहीं लेनी चाहिए.





  1. जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत रही है.

  2. बुखार होने पर कोवैक्सीन न लगवाएं.

  3. जो लोग ब्लीडिंग डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं या खून पतला करने की दवाई ले रहे हैं

  4. गर्भवती महिलाएं, या जो महिलाएं स्तनपान करा रही हैं उन्हें भी वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं है.

  5. इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी गंभीर मामलों के रोगी वैक्सीन न लगवाएं.


बता दें कि 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है. इस बीच देशभर में कोरोना वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्टस देखने को मिले हैं जिसेक बाद कंपनी ने ये फैक्टशीट जारी की है.


भारत, बांग्लादेश को 20 लाख कोरोना वैक्सीन देगा गिफ्ट, आस लगाए बैठा है पाकिस्तान