Who is YS Sharmila: दक्षिण भारत की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने वाला है. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की प्रमुख्य वाईएस शर्मिला अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने वाली हैं. कांग्रेस आला कमान से मुलाकात करने के लिए वह आज बुधवार (03 जनवरी) को दिल्ली में होंगी.


माना जा रहा है कि शर्मिला इस सप्ताह के आखिरी में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर सकती हैं. दक्षिण भारत की राजनीति में एक बड़े चेहरे के तौर पर जानी जाने वाली शर्मिला आखिर कौन हैं, जिनके जरिए कांग्रेस उनके भाई जगन मोहन रेड्डी को ही बड़ी चुनौती देने की रणनीति बना रही है. चलिए हम आपको बताते हैं.


1. YS शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं. इनके पिता YSR संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. वे कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री रहे हैं. साल 2012 में YS के बटे जगन मोहन रेड्डी ने कांग्रेस छोड़ी थी और खुद की YSRCP पार्टी का गठन किया था. इस दौरान जगन के साथ कांग्रेस के 18 विधायक भी गए थे. 18 विधायक भी कांग्रेस से अलग हो गए. 


2. हालांकि, कुछ दिन बाद ही जगन मोहन रेड्डी को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते जेल जाना पड़ा. इस दौरान उनकी मां वाईएस विजयम्मा और बहन वाईएस शर्मिला ने पार्टी को संभाला था. इसके बाद YSRCP ने चुनाव जीता, जगन मुख्यमंत्री बन गए और उनके शर्मिला के बीच मतभेद शुरू हो गए. तब भाई से अलग होकर शर्मिला ने नई पार्टी बना ली.


3. 2023 के नवंबर में तेलंगाना में हुए चुनाव में शर्मिला ने कांग्रेस का समर्थन किया था. उन्होंने अपनी पार्टी के कैंडिडेट भी नहीं खड़े किए थे. शर्मिला का तर्क था जमीनी हकीकत से पता चलता है कांग्रेस चुनाव जीत रही है. यदि हमारी पार्टी मैदान में उतरती है तो कांग्रेस के वोट कटेंगे. इसका सीधा फायदा BRS को होगा. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. 


4. 49 वर्षीय शर्मिला आंध्र प्रदेश (अविभाजित) के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी हैं और पहले भी कांग्रेस में रह चुकी हैं. कांग्रेस से अपने भाई की तल्खी के बावजूद उनसे नजदीकी रिश्ते रहे हैं.


5. 2009 में एक विमान दुर्घटना में वाईएसआर की मृत्यु के बाद, उनके अनुयायियों ने आत्महत्या कर ली. तब जगन ने राज्य का दौरा शुरू किया, जिसे कांग्रेस नेतृत्व का समर्थन नहीं मिला था. यह तब था जब जगन और उनकी मां वाईएस विजयम्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और वाईएसआर कांग्रेस की शुरुआत की.


6. शर्मिला 2021 तक वाईएसआर कांग्रेस का भी हिस्सा थीं. जब जगन 2012 में लंबे समय तक जेल में थे, तब शर्मिला ने वाईएसआरसी की कमान संभाली थी.


7. 2019 के आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में शर्मिला ने अपने भाई के लिए प्रचार किया था.


8. शर्मिला के नई पार्टी बनाने के एक साल बाद, उनकी मां वाईएस विजयम्मा ने अपने बेटे की वाईएसआरसी से इस्तीफा दे दिया और शर्मिला की पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की.


9. शर्मिला की शादी अनिल कुमार से हुई है. अनिल कुमार एक हिंदू थे और 1995 में शर्मिला से शादी के बाद उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया क्योंकि वाईएसआर का परिवार ईसाई है.  


10. शर्मिला और अनिल के दो बच्चे हैं - राजा रेड्डी और अंजलि रेड्डी. राजा रेड्डी 17 फरवरी को अटलुरी प्रिया से शादी करेंगे. प्रिया चटनी फूड चेन के मालिक अटलुरी विजया वेंकट प्रसाद की पोती हैं. वाईएस राजा रेड्डी और प्रिया अटलुरी की मुलाकात अमेरिका में मास्टर डिग्री की पढ़ाई के दौरान हुई थी.


ये भी पढ़ें:Election 2024: जिस दिन टीडीपी-जन सेना गठबंधन की घोषणा हुई, उसी दिन 'खत्म' हो गई YSR कांग्रेस पार्टी... जानिए चंद्रबाबू नायडू ने ऐसा क्यों कहा