Bomb Blast threat to Gujarat Schools: दिल्ली के लगभग 200 स्कूलों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी के बाद अब ऐसी ही हरकत गुजरात की राजधानी में भी की गई है. गुजरात के अहमदाबाद शहर के कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए ये धमकी दी गई है. शुरुआत में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अहमदाबाद के कम से कम 6 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं. धमकी के तुरंत बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया. जानकारी मिलते ही स्कूलों में क्राइम ब्रांच की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच गईं और पड़ताल शुरू कर दी गई. 


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी साइबर क्राइम ब्रांच लवीना सिन्हा ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल का डोमेन भारत का नहीं है. यानी इन ई-मेल का भी विदेशी कनेक्शन निकल कर सामने आ रहा है. उन्होंने कहा, 'अहमदाबाद के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. अब तक 6 स्कूलों को धमकी मिली है और उन्होंने हमें सूचना दी है. ये धमकियां हाल ही में दिल्ली में दी गई धमकियों की तर्ज पर ही दी गई हैं.' 


चंद दिनों पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भी लगभग 200 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे. इन धमकियों के बाद दर्ज प्राथमिकी (FIR) में दिल्ली पुलिस ने बताया था कि ये हरकत हड़कंप मचाने के इरादे से की गई थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने IPC की धारा 505 (2), धारा 507 और धारा 120 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. यानी धमकी देने, साजिश रचने और समुदायों के बीच नफरत फैलाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. 


दिल्ली के स्कूलों को भेजी धमकी का रशियन कनेक्शन


धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि ई-मेल जिस आइडी से भेजा गया था उसका कनेक्शन भारत से नहीं था. इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली पुलिस ने रशियन मेलिंग सर्विस कंपनी mail.ru से संपर्क किया और इंटरपोल के जरिए धमकी भेजने वाले ई-मेल की जानकारी मांगी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने CBI से भी मदद मांगी है. दिल्ली में स्कूलों को जिस ई-मेल के जरिए धमकी दी गई थी, उसने वीपीएन का सहारा लिया था.


वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए धमकी देने वाला शख्स अपनी पहचान छिपाना चाहता था. हालांकि पुलिस लगातार उसका पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. अब अहमदाबाद के स्कूलों को धमकी देने का भी विदेशी कनेक्शन निकल रहा है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि गुजरात के स्कूलों को कहां से धमकी दी गई है और क्या इसका भी रूस से ही कोई कनेक्शन निकल रहा है? 


पुंछ आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों का स्केच जारी, सेना का ऐलान- 'पता दो और 20 लाख ईनाम लो'