Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद आज जहां इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला. वहीं, मामले में गिरफ्तार आरोपी सलीम उर्फ चिकना की आपराधिक कुंडली सामने आई है. हिंसा मामले में सलीम चिकना पर पुलिस ने रासुका लगाया गया है. आरोपी पर जहां राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई हुई, वहीं उसके पुराने अपराधों की फाइल भी खोली गई है.

सलीम चिकना पर शोभा यात्रा के दौरान दंगा करने का आरोप है. ये इस दंगे में सबसे ज्यादा एक्टिव था. इसी के भाई सोनू चिकना ने फायरिंग की थी. सलीम उर्फ चिकना पेशे से कबाड़ी है और ये घर की फाइनेंशियल स्थिति के चलते स्कूल नहीं गया. इसका जन्म सी ब्लॉक जहांगीरपुरी में हुआ और शुरू से ये गलत संगत में रहने लगा. 

पहला मुकदमा साल 2010 में दर्ज हुआ था

सलीम चिकना पर सबसे पहला मुकदमा साल 2010 में दर्ज हुआ था. 9 मार्च 2010 की रात इसने अपने साथियो के साथ मिलकर चाकू की नोक पर एक शख्स के साथ लूटपाट की, जिसमें ये जेल गया और उसी के बाद से कबाड़ी के धंधे की आड़ में ये क्राइम की दुनिया में उतर गया. इसके ऊपर लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं और शोभा यात्रा में दंगा करने में ये सबसे ज्यादा एक्टिव था.

हिंसा मामले में अब तक 26 आरोपी गिरफ्तार

सलीम चिकना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक कुल 26 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं. आगे भी इस हिंसा को लेकर कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि हथियार रखने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, सभी से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, गृह मंत्रालय की तरफ से दिल्ली हिंसा के पांच आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई का फैसला लिया गया है. इनमें  मुख्य आरोपी अंसार के अलावा आरोपी सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और आहिर का नाम शामिल है. 

ये भी पढ़ें- 

अब बचा ही क्या है, सबकुछ तो खत्म कर दिया गया... जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक बाद बोलीं महिला

'ये बुलडोजर देश के संविधान पर चल रहा है', जहांगीरपुर में MCD की कार्यवाही पर राहुल गांधी