नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले को आज एक साल पूरा हो गया है. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की बरसी को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्टीट किया और बीजेपी सरकार से तीन सवाल पूछे. इनमें से एक सवाल था- हमले से किसका फायदा हुआ? राहुल गांधी के इस सवाल पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उनपर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया?
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘’आज जब हम पुलवामा हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ शहीदों को याद कर रहे हैं तो हम हैं, तो हम पूछेते हैं- हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? हमले में जांच का क्या परिणाम निकला? बीजेपी सरकार ने किसे सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया है?’’
आज पुलवामा हमले की पहली बरसी: जानें कहां तक पहुंची जांच, NIA को क्या-क्या सफलताएं मिलीं
कपिल मिश्रा ने किया पलटवार
राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीजेपी नेता और हाल ही में दिल्ली चुनाव हारने वाले कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’शर्म करो राहुल गांधी. पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा-राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो. शर्म करो.’’