अहमदाबाद: गुजरात में कांग्रेस नेता और पाटीदार आरक्षण आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल की पत्नी किंजल पटेल ने चौंकाने वाला दावा किया है. किंजल पटेल ने कहा है कि 18 जनवरी के बाद से हार्दिक पटेल लापता हैं और उनकी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी. हार्दिक की पत्नी ने दावा किया है कि गिरफ्तारी के बाद से ही उनका कुछ पता नहीं है. पुलिस भी कोई जानकारी नहीं दे रही है.


पुलिस बार-बार आकर हम से उनका पता पूछती है- किंजल पटेल


पाटीदार आरक्षण के नेताओं की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में किन्जल ने कहा, “हार्दिक पटेल को 18 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उनका पता नहीं है. हमें नहीं पता है कि वह कहां हैं, लेकिन पुलिस बार-बार आकर हम से उनका पता पूछती है.”


गौरतलब है कि पटेल को सुनवाई के दौरान पेश नहीं होने के बाद अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट पर 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. हार्जदिक पटेल 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से संबंधित राजद्रोह के मामलों का सामना कर रहे हैं.


हार्दिक पटेल को इस मामले में चार दिन बाद जमानत दे दी गई थी, लेकिन पाटन और गांधीनगर जिलों में दर्ज दो मामलों के संबंध में उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया था. पटेल को 24 जनवरी को इन दोनों मामलों में जमानत मिल गई थी. निचली अदालत ने एक बार फिर सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं होने पर सात फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था.

कौन हैं हार्दिक पटेल?


हार्दिक पटेल का जन्म 20 जुलाई 1993 में चन्दन नगरी गुजरात में हुआ था. वह गुजरात में पटीदार आंदोलन के बड़े युवा नेता हैं और गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. पाटीदार समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण चाहते हैं. हार्दिक साल 2011 में सरदार पटेल समूह से जुड़े थे. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का निर्माण किया था, जिसका लक्ष्य अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल होना था.


यह भी पढ़ें-


CAA पर बोले अमित शाह- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों समेत जिसे संदेह हो मुझसे आकर मिले


दिल्लीः शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने वेलेंटाइन डे पर मोदी को बुलाया, कहा- अपना गिफ्ट ले लें